• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राष्ट्रीय सबजूनियर फेंसिंग : इंग्लेम्बा, मोरम्बा, माहिरा, थिगजाम ने जीते पदक

Oct 23, 2019

भिलाई। अग्रसेन भवन में जारी 21वीं राष्ट्रीय सबजूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन एपी टीम बालक का व्यक्तिगत इवेंट के अंतिम 8 के मुकाबले शुरू हुए, टीम चैम्पियनशीप के मुकाबले शुरू हुए। इंग्लेम्बा, मोरम्बा, माहिरा एवं थिगजाम ने अपने अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर पदक प्राप्त किया। सेमी फायनल एवं फायनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। निर्णायक का कार्य प्रतियोगिता के निदेशक सूबेदार मेजर विजय कुमार के निर्णायक गण कर रहे हैं।भिलाई। अग्रसेन भवन में जारी 21वीं राष्ट्रीय सबजूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन एपी टीम बालक का व्यक्तिगत इवेंट के अंतिम 8 के मुकाबले शुरू हुए, टीम चैम्पियनशीप के मुकाबले शुरू हुए। इंग्लेम्बा, मोरम्बा, माहिरा एवं थिगजाम ने अपने अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर पदक प्राप्त किया। सेमी फायनल एवं फायनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। निर्णायक का कार्य प्रतियोगिता के निदेशक सूबेदार मेजर विजय कुमार के निर्णायक गण कर रहे हैं।बालक वर्ग में एपी इवेंट के फायनल मुकाबला एस एस सी बी के ही मैती इंग्लेम्बा एवं मैम्बा ल्मझिंगा के मध्य खेला गया जिसे मैती इंग्लेम्बा ने 15-10 से जीतकर स्वर्ण पदक जीता एस एस सी बी के नाम रजत पदक जीता,कांस्य पदक लक्की हरियाणा के नाम रहा।
बालक वर्ग का दूसरा व्यक्तिगत मुकाबला सेबर इवेंट में खेला गया जिसका फायनल मुकाबला एस एस सी बी लाईशरम मोरम्बा एवं एल ज्ञानप्रकाश केरल के मध्य खेला गया जिसे लाईशरम मोरम्बा 15-09 से जीतकर स्वर्ण पदक एस एस सी बी के नाम रहा,जबकि केरल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा,कांस्य पदक वंश ध्रुव गुजरात के नाम रहा।
बालिका वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबला फॉयल इवेंट में चंडीगढ़ की माहिरा बठेजा एवं एम पृथ्वीवषर्नी तमिलनाडु के मध्य खेला गया जिसे माहिरा ने 15-13 से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया,जबकि केरला को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कांस्य पदक थिगजाम वेलन्तिना मणिपुर के नाम रहा।
खिलाड़ियों को मैडल वितरण समारोह में बी बी एस ठाकुर एडीजे मध्यप्रदेश, सेवानिवृत्त के हाथों दिया गया। कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन टीम चैम्पियनशीप के सेमीफाइनल एवं फायनल मुकाबले खेले जायेंगे।

Leave a Reply