• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरसीपीएसआर की सिमरन को वैज्ञानिक प्रस्तुति में मिला प्रथम पुरस्कार

Nov 13, 2019

Simran of RCPSR bags first prize in Scientific Presentationभिलाई। एसोसिएशन ऑफ़ फार्मास्यूटिकल टीचर्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कालेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस एंड रिसर्च (आरसीपीएसआर) की सहायक प्राध्यापक सिमरन कुकरेजा को प्रथम पुरस्कार मिला। इस संगोष्ठी का आयोजन ‘न्यू हाइपोथीसिस फॉर ब्रेकथ्रू इनोवेशन्स इन ड्रग डिस्कवरी’ पर केन्द्रित था। इस संगोष्ठी का आयोजन 9 नवम्बर को विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर किया गया था।श्रीमती किशोरीताई भोयर कालेज ऑफ़ फार्मेसी, काम्पटी द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में उन्होंने डॉम्पेरिडोन औषधि की सेवन विधि द्वारा प्रभावी प्रदायगी पर अपनी बात रखी। आयोजन के संयोजक डॉ मिलिन्द जे उमेकर एवं सह संयोजक डॉ बृजेश जी टाकसान्डे ने उन्हें यह सम्मान प्रदाना किया। समूह के चैयरमैन संतोष रूंगटा, आरसीपीएसआर के प्राचार्य डॉ डीके त्रिपाठी, उप प्राचार्य डॉ एजाजुद्दीन, फैकल्टी मेम्बर्स एवं स्टाफ ने सहा. प्राध्यापक सिमरन कुकरेजा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Leave a Reply