• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एसएसटीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Nov 5, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में ई सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के सहयोग से सतकर्ता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय "भ्रष्टाचार के उन्मूलन में नागरिकों का योगदान" रखा गया। इस आयोजन में विद्याथिर्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस विषय मे अपने विचार व्यक्त किये।भिलाई। श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में ई सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के सहयोग से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय “भ्रष्टाचार के उन्मूलन में नागरिकों का योगदान” रखा गया। इस आयोजन में विद्याथिर्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस विषय मे अपने विचार व्यक्त किये। भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जिसमें साहिल शर्मा को प्रथम, जितेश देवांगन को द्वितीय एवं समीर नायक को तृतीय स्थान दिया गया। इस आयोजन के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ब्रांच मैनेजर अरविंद मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ शैलजा बहादुर, डॉ लक्ष्मीकांता एवं डॉ निधि तिवारी रहे। प्रतियोगिता के पश्चात भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए शपथ ली गई।
आयोजन के सफल क्रियान्वयन में संस्था की प्रेसिडेंट श्रीमती जया मिश्रा, संस्था के डायरेक्ट डॉ पी बी देशमुख, ईईई विभाग के प्रमुख डॉ नवीन गोयल, ईई की विभाग प्रमुख श्रीमती श्रुति मिश्रा, श्रीमती अचला जैन एवं प्रोफेसर विभा भंडारी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

Leave a Reply