• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्रदूषण का मुकाबला करने संतोष रूंगटा कैम्पस में लगाए गए पौधे

Nov 30, 2019

GDRCST Tree Plantationभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने बढ़ते प्रदूषण का मुकाबला करने आज बड़ी संख्या में पौधरोपण किया। डीन डॉ नीमा एस बालन ने इस अवसर पर कहा कि वायु, जल एवं ध्वनि प्रदूषण के चलते आज इंसान के साथ-साथ जीव-जंतुओं का अस्तित्व संकट में है। जलवायु पर भी इसका प्रभाव पड़ा है तथा मौसम चक्र प्रभावित हो रहा है। इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।डॉ नीमा ने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि भविष्य में प्रकृति को सुरक्षित रखना है तो अभी से ठोस कदम उठाने पड़ेगा। इसकी पहल विद्यार्थी जीवन से ही की जानी चाहिए ताकि वे आने वाली पीढ़ीयों को स्वस्थ वातावरण की विरासत सौंप सकें। यह सब एक पौैधे को पेड़ बनाने तक की सेवा से ही हो सकेगा। बच्चों ने ग्राउंड के साथ ही गमलों में भी पौधे लगाए ताकि महाविद्यालय परिसर के सौन्दर्य वर्द्धन के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी हो सके। इस दौरान एचओडी विज्ञान विभाग सीमा वर्मा, एचओडी प्रबंधन और वाणिज्य नेहा सोनी, एचओडी कंप्यूटर साइंस अनुराग मिश्रा व अन्य प्रोफेसर्स के साथ विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply