• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आस्था रथ सांस्कृतिक मंच ने किया 55 गणेशोत्सव झांकियों का सम्मान

Sep 24, 2018

Astha Rath Sankritik Manchभिलाई। गणेशपर्व के समापन पर रविवार को आस्था रथ सांस्कृतिक मंच ने 55 गणेशोत्सव झांकियों का सेन्ट्रल एवेन्यू पर सम्मान किया। गणेशोत्सव समिति सेक्टर-2, महाराष्ट्र सांस्कृतिक मंडल हुडको व महाराष्ट्र मंडल सेक्टर-4 को सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार प्रदान किया गया। केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने मंच पर उपस्थित होकर पुरस्कार वितरित किए। आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के चौथे वर्ष के आयोजन में राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाष पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथी कार्यक्रम में शामिल हुए। अध्यक्षता दुर्ग सांसद एवं अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग के राष्टीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने की। विशेष अतिथी के रूप में भिलाई महापौर देवेन्द्र यादव, यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, भजन सिंग निरंकारी समाजसेवी बीरा सिंग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष मिथलेष ठाकुर, संयोजक अनूभूति भाकरे ठाकुर, दादा राव बोरोडे, राजेश सांवले, सनी पशीने, सुरेंद्र ठाकुर, सुजीत बेनर्जी सहित अन्य लोगों द्वारा किया गया।
मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि समाज को एकजुट करने का मंच द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। भिलाई में सभी धर्मों के लोग निवास करते है और सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। यही भिलाई की पहचान है।
सिविक सेंटर तिराहे का नाम आस्था चौक किए जाने की मांग पर मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने इस दिशा में पहल का आश्वासन दिया। सांसद ताम्रध्वज साहू ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे प्रथम वर्ष से ही इस आयोजन में सम्मलित हो रहे है और हर वर्ष आयोजन का आकार बढ़ रहा है। उन्होंने मंच के अध्यक्ष मिथलेष ठाकुर और अनूभूति भाकरे ठाकुर सहित तमाम सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक भजन सिंग निरंकारी, प्रतिमा चंद्राकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसी साहू, ने भी आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के प्रयासों की सराहना की।
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच ने इस वर्ष 55 झांकियों को सम्मानित किया। दो वर्गों में पुरस्कार दिए गए। सर्वश्रेष्ठ गणेष समिति 2018 का खिताब न्यू आजाद गणेषोत्सव समिति सेक्टर 2 ने प्राप्त किया। गोल्डन बुक आॅफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवा चुके हुडको महाराष्ट्र सांस्कृतिक मंडल को इस वर्ष भी पूजा आयोजन के लिए सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ झांकी के लिए नवयुवा मित्र मंडल खुर्सीपार, प्रथम, सीजी मिरर्स कल्चरल ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ थीम और प्रतिमा के लिए प्रथम पुरस्कार दिए गए । इसी तरह से जूनियर वर्ग में भी उत्कृश्ठ प्रदर्षन करने वाली समितियों को सम्मानित किया गया ।
आस्था-रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा इस वर्ष जरूरतमंद छात्रा कुमारी शीतल थापा को स्व. प्रकाश भाकरे की स्मृति में 11 हजार रूपए की राशि शिक्षा के लिए प्रदान की गई। कैंसर के मरीजों की सेवा करने वाले समाजसेवी राजेश धारकर और जबलपुर से भिलाई पहुॅचे गायक अभिषेक काशीकर का सम्मान किया गया।
आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की संयोजक अनूभूति भाकरे ठाकुर ने किया। आयोजन को सफल बनाने में बनाने में समाजसेवी बीरा सिंह, दादाराव बोरोड़े, राजेश सांवले, सुरेंद्र ठाकुर, सुजीत बैनर्जी, सन्नी पशीने, प्रांजलि काशीकर, प्रज्जवला जोशी, जॉन प्रीतम हरपाल आदी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply