• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप के मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के दल ने साहस शिविर में की शिरकत

Mar 5, 2018

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका स्थित कैम्पस में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी बिजनेस स्कूल के एमबीए कोर्स के दूसरे तथा चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स तथा फैकल्टी के 48 सदस्यीय दल ने नासिक (महाराष्ट्र) स्थित आउटवर्ड बाउण्ड भारत के कैम्पस में आयोजित 3-दिवसीय साहस-द कैम्प में शिरकत की। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि आज कॉर्पोरेट वल्र्ड में मैनेजमेंट के सभी गुरों की आवश्यकता होती है। भावी युवा मैनेजर्स के लिये मैनेजमेंट गोल हासिल करने लीडरशिप स्किल तथा सेल्फ कॉन्फीडेन्स का होना अत्यंत आवश्यक है। टीम मैनेजमेंट आज मैनेजमेंट का मूल मंत्र है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शिविर के माध्यम से मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को अपने लाईफ स्किल्स बढ़ाने के लिये अवसर प्रदान करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य था। भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका स्थित कैम्पस में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी बिजनेस स्कूल के एमबीए कोर्स के दूसरे तथा चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स तथा फैकल्टी के 48 सदस्यीय दल ने नासिक (महाराष्ट्र) स्थित आउटवर्ड बाउण्ड भारत के कैम्पस में आयोजित 3-दिवसीय साहस-द कैम्प में शिरकत की। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि आज कॉर्पोरेट वल्र्ड में मैनेजमेंट के सभी गुरों की आवश्यकता होती है। भावी युवा मैनेजर्स के लिये मैनेजमेंट गोल हासिल करने लीडरशिप स्किल तथा सेल्फ कॉन्फीडेन्स का होना अत्यंत आवश्यक है। टीम मैनेजमेंट आज मैनेजमेंट का मूल मंत्र है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शिविर के माध्यम से मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को अपने लाईफ स्किल्स बढ़ाने के लिये अवसर प्रदान करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य था। runta-saahas-camp4 भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका स्थित कैम्पस में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी बिजनेस स्कूल के एमबीए कोर्स के दूसरे तथा चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स तथा फैकल्टी के 48 सदस्यीय दल ने नासिक (महाराष्ट्र) स्थित आउटवर्ड बाउण्ड भारत के कैम्पस में आयोजित 3-दिवसीय साहस-द कैम्प में शिरकत की। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि आज कॉर्पोरेट वल्र्ड में मैनेजमेंट के सभी गुरों की आवश्यकता होती है। भावी युवा मैनेजर्स के लिये मैनेजमेंट गोल हासिल करने लीडरशिप स्किल तथा सेल्फ कॉन्फीडेन्स का होना अत्यंत आवश्यक है। टीम मैनेजमेंट आज मैनेजमेंट का मूल मंत्र है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शिविर के माध्यम से मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को अपने लाईफ स्किल्स बढ़ाने के लिये अवसर प्रदान करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य था। इस 3-दिवसीय साहस शिविर के दौरान 40 फीट रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, कायकिंग, 3500 फीट के माउंटेन ट्रैकिंग, ऑब्सटेकल कोर्स जैसी अन्य कई फिजीकली चैलेंजिंग एक्टीविटीज की गईं। इसके अलावा मैनेजमेंट एक्टीविटी के अंतर्गत टीम बिल्डिंग में ‘साथी साथ निभाना’ एक्टीविटी हुई क्रियेटीव सेशन्स के अंतर्गत पद्मभूषण तथा पद्मविभूषण सेना के चीफ रह चुके फील्ड मार्शल मानेक शॉ की 35 मिनट की मोटिवेटिंग मूवी के माध्यम से मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को प्रेरित किया गया। इसके अलावा मैनेजमेंट फण्डों जैसे टीम बिल्डिंग, लीडरशिप क्वालिटी तथा सेल्फ कॉन्फीडेन्स तथा त्वरित निर्णय क्षमता के महत्व को खेलों के माध्यम से रूबरू कराया गया। इस 3-दिवसीय साहस शिविर के दौरान मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को बहुत कुछ सीखने मिला। शिविर के तीसरे तथा अंतिम दिन इंडस्ट्रियल विजिट के अंतर्गत नासिक स्थित सूला वाइन यार्ड विजिट कराया गया जहां स्टूडेंट्स ने रॉ मटेरियल प्रोडक्शन (अंगूर की खेती), वाइन मेकिंग प्रोसेस, लेबलिंग, पैकेजिंग, एजिंग आदि सिस्टम्स से रूबरू कराया गया। ग्रेप वाइन की क्वालिटी कंट्रोल प्रोसेस के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
एमबीए स्टूडेंट्स ने आउटबाउण्ड भारत ट्रस्ट के साहस शिविर के अनुभव को रोमांचकारी बताते हुए शिविर में की गई शिरकत को मैनेजमेंट स्किल्स डेवलप करने की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताया। टूर के सफल आयोजन में आरसीइटी के डीन (स्टूडेंट सेक्शन) तथा मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेयर डॉ. मनोज वर्गीस के मार्गदर्शन में फैकल्टी सुशील पुनवटकर, सौरभ गुहा तथा मनीषा शर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply