• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

काष्ठकला से राष्ट्रगान लिख कर कांकेर के कैदियों ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

Aug 5, 2018

Inmates of Kanker Jail make it to the Guiness Bookउत्तर बस्तर (कांकेर)। कांकेर जिले के जिला जेल मे बंदियों द्वारा काष्ठ कला के जरिए 36 फीट लंबी और 22 फीट चौड़ी लकड़ी पर राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम निर्मित किया गया है। यह काम किसी कला प्रेमी या कलाकार ने नहीं बल्कि जेल मे बंदियों ने किया है। कांकेर जेल के बंदियों द्वारा तैयार किये गये इस काष्ठ कला के नमूने को अमेरिका से प्रकाशित गोल्डन बुक आॅफ वल्डरिकार्ड मे दर्ज किया गया है। इस काम मे बंदियों को 15 दिन का समय लगा। कांकेर जेल से तैयार कष्ठ कला की वस्तुएं पहले से ही काफी डिमांड में रही है। यहां बने कष्ठ शिल्पो को राष्ट्रपति भवन मे भी जगह मिल चुका है। यहां के काष्ठ कला को विश्व रिकार्ड मे स्थान दिलाने वाले आइडियल छत्तीसगढ़ ग्लोबल ईडिफाईंग फाउंडेशन के डायरेक्टर नवल किशोर राठी को भी सम्मानित किया गया है।   मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदन अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास जिला कौशल विकास प्राधिकरण कांकेर गत 03 वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है, साथ ही विभिन्न परियोजना, समस्याओं से प्रभावित युवाओं को भी कौशल विकास भविष्य को गढ़ने की नई दिशा दे रहा है।
कांकेर शहर के मध्य राष्ट्रीय राज्य मार्ग 30 में अपराधियों में सुधार की सोच से संचालित जिला जेल कांकेर में लगभग 400 कैदी सजा काट रहे हैं। अपराध के पश्चात् जेल में न्यायिक प्रकरणों एवं अल्पावधि के कारावास हेतु बंदी कुछ समय इस जेल में बिताते हैं। अपराध शून्य करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सुधारात्मक प्रयास प्रारंभ करते हुए जिला कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत जिला जेल कांकेर को वी.टी.पी. के रूप में पंजीकृत कर कौशल विकास की आधारशिला रखी। पूर्व से ही यह प्रयास सफल रहा, जिसमें कैदियों को काष्ठ शिल्प कला का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें अपराधी सोच से कलाकार की ओर ले जाने में सफल रहे।

Leave a Reply