• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा कॉलेज में एकदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित

Sep 10, 2018

RCSTभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, दुर्ग द्वारा रिसर्च इन्टरनेशनल इन बॉयोटेक्नोलॉजी एंड देयर एप्लीकेशन इन सस्टेनेबल रिसोर्स युटिलाइजेशन विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन छग काउंसिल आॅफ टेक्निकल एजुकेशन (सीजी कॉस्ट) रायपुर द्वारा प्रायोजित था। इसमे उपरोक्त विषय से संबधित विविध शोध पत्र पढ़े गये, जिनका प्रकाशन इस्टिट्यूट आॅफ रिसर्च आॅफ जनरल भुवनेश्वर (उड़ीसा) द्वारा किया जायेगा। उक्त सम्मेलन कॉलेज के माइक्राबॉयो एवं बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस सम्मेलन में डॉ डीएच ताम्बेकर (एससीबी अमरावती), डॉ केके साहू (पीटीआरसीयू रायपुर), डॉ जी चन्देल (आईजीकेवी रायपुर), डॉ नन्देश्वर (आईसीएआर नागपुर), डॉ अमित दुबे (सीजी कास्ट, रायपुर), डॉ एके श्रीवास्तव (वीवाईटीपीजी कॉलेज दुुर्ग), डॉ श्वेता राठौर (आईजीकेवी रायपुर), डॉ प्रकाश कौर सेलुजा (रतनपुर) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने बॉयोटेक्नोलॉजी की महत्ता एवं उपयोगिता पर बल दिया। साथ ही अपने शोध पत्र की समीक्षा की। सम्मेलन में 200 से अधिक विभिन्न महाविद्यालयों के शोधकर्ताओं एवं प्राध्यापकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से सम्मेलन को शिखर तक पहुंचाया। सभी प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र एवं पोस्टर्स के द्वारा अपने विषय की विभिन्न जानकारियां दी। सम्मेलन में भाग लेने वाले पोस्टर्स में से सर्वश्रेष्ठ का चयन कर पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. तृप्ति अग्रवाल जैन (प्राचार्य, आरसीएसटी), डॉ संजीव श्रीवास्तव (प्राचार्य, जीडी रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग कॉलेज), डॉ प्रदीप तवाने (डीन), डॉ जयदीप सूर (वाइसडीन, रूंगटा डेंटल कॉलेज) उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अर्पन डे, उपसंयोजक डॉ शैफाली माथुर एवं अर्पिता मुखर्जी ने किया।

Leave a Reply