• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज, दुर्ग में रसायन शास्त्र पर हुए दो आमंत्रित व्याख्यान

Sep 23, 2018

science college durg chemistryदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में रसायन शास्त्र विभाग में आयोजित दो आमंत्रित व्याख्यानों से स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र विषय में चल रही नवीनतम शोध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान विषय विशेषज्ञों द्वारा किए जाने पर विद्यार्थी संतुष्ट दिखाई दिए। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत एवं रसायन शास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ. अनुपमा अस्थाना ने बताया कि रसायन शास्त्र विभाग द्वारा समय-समय पर विद्याथिर्यों के हित में आयोजित होने वाले आमंत्रित व्याख्यानों की श्रृंखला में प्रथम व्याख्यान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के प्रोफेसर अली मोहम्मद का हुआ। डॉ. अली मोहम्मद ने बडी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए पर्यावरण प्रदूषण एवं ग्रीन केमेस्ट्री विषय पर रोचक व्याख्यान प्रस्तुत किया। ग्रीन केमेस्ट्री की अवधारणा एवं उसके व्यवहारिक अनुप्रयोग पर चर्चा करते हुए डॉ. अली मोहम्मद ने बताया कि वैश्लेषिक रसायन में ग्रीन सॉल्वेंट जैसे जल, लोवर अल्कोहल, मिशैल आदि का प्रयोग क्लोरोफाम के स्थान पर करके पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से ग्रीन केमेस्ट्री से संबंधित विद्यार्थियों कीे शंकाओं का समाधान किया।
आमंत्रित व्याख्यान की श्रृंखला में द्वितीय व्याख्यान गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद के प्रोफेसर डॉ. किशोर चिखालिया का हुआ। उन्होंने अभिक्रिया क्रियाविधि पर आमंत्रित व्याख्यान देते हुए कार्बनिक संश्लेषण जैसे नाइट्रीकरण आदि में निम्न तापक्रम के प्रभाव तथा ग्रीगनॉर्ड अभिक्रर्मक के स्थायीकरण में ईथर की भूमिका पर प्रकाश डाला। अनेक सरल उदाहरणों के माध्यम से डॉ. चिखालिया ने एस.एन. 1 तथा एस.एन. 2 अभिक्रिया में इंटरमीडियट से उत्पाद के निर्माण की प्रक्रिया की क्रियाविधि तथा विन्यास का विस्तार से विश्लेषण किया। डॉ. चिखालिया के व्याख्यान के दौरान शोधाथिर्यों एवं स्नातकोत्तर विद्याथिर्यों ने अनेक प्रश्न पूछें। व्याख्यान के दौरान रसायन शास्त्र विभाग के विद्याथिर्यों के अलावा विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. अलका तिवारी, डॉ. सुकुमार चटर्जी, डॉ. अनिल कश्यप, डॉ. मंजू कौशल, डॉ. अजय सिंह, डॉ. नतून राठौड़, श्रीमती उपमा श्रीवास्तव, डॉ. अजय पिल्लई, डॉ. व्ही.एस.गीते, डॉ. सुनीता मैथ्यू, डॉ. अनुपमा कश्यप एवं डॉ. प्रेरणा कठाने तथा डॉ. सोमा सेन उपस्थित थे।

Leave a Reply