• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बॉक्सिंग के खिलाड़ी दौड़कर करेंगे पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आगाज

Jun 20, 2019

International Yoga Day 2019भिलाई। पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित योग महोत्सव से पूर्व बॉक्सिंग के खिलाड़ी मैराथन दौड़ करेंगे। यह दौड़ नेहरू नगर गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी। ये सभी खिलाड़ी योग क्रिया में शामिल होंगे। पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग आयोजन समिति भिलाई, अग्रवाल समाज भिलाई, श्री बांके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट, नेहरू नगर रेसीडेन्ट्स एसोसिएशन, ज्येष्ठ नागरिक मंच भिलाई एवं श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। 21 जून को प्रात: 6:45 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन श्री आईपी मिश्रा, मुख्य अतिथि रूंगटा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन संजय रूंगटा, विशिष्ट अतिथि अग्रसेन जनकल्याण समिति सेक्टर-6 के अध्यक्ष बंसीलाल अग्रवाल एवं संरक्षक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक बिसरा राम यादव होंगे।
योग दिवस के अवसर पर योग क्रिया का अभ्यास बिहार योग विद्यालय से प्रशिक्षित योग अनुदेशक अरुण शुक्ल द्वारा कराया जाएगा।
इस अवसर पर योग क्रिया में सम्मिलित गणमान्य नागरिकों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई जाएगी कि वे भारत के संविधान में निहित मौलिक कर्त्तव्य पर्यावरण संरक्षण का पालन सुनिश्चित कर, पर्यावरण को बचाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे एवं भारतीय स्वदेशी वस्त्र की पहचान खादी के उपयोग को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम के संयोजक ओलंपियन बाक्सर अर्जुन पुरस्कार प्राप्त राजेन्द्र प्रसाद एवं सह संयोजक श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह हैं। इस अवसर पर अन्य सहयोगी दिलीप अग्रवाल, भोजराज सिन्हा, सुभाष तहेकर, मनोज तिवारी, ललिता पिल्ले एवं अन्य उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply