• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को किया याद

Aug 30, 2019

भिलाई। 29 अगस्त को डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने खेल के महत्व तथा खेल दिवस के बारे में विवरण देते हुए भाषण दिए। अंग्रेजी का भाषण कक्षा आठवीं की कुमारी नंदिनी ने तथा हिंदी का भाषण आठवीं कक्षा के ही राजशिखर ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक राजेश सिंह ने इस दिन को ही राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाए जाने के पीछे की रोचक तथा ज्ञानवर्धक जानकारी बच्चों के संग साझा की।भिलाई। 29 अगस्त को डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने खेल के महत्व तथा खेल दिवस के बारे में विवरण देते हुए भाषण दिए। अंग्रेजी का भाषण कक्षा आठवीं की कुमारी नंदिनी ने तथा हिंदी का भाषण आठवीं कक्षा के ही राजशिखर ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक राजेश सिंह ने इस दिन को ही राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाए जाने के पीछे की रोचक तथा ज्ञानवर्धक जानकारी बच्चों के संग साझा की। खेल प्रशिक्षक श्री सिंह ने बताया, कि इस दिन ही महान हॉकी खिलाड़ी पद्मविभूषण ध्यान चंद जी का जन्म हुआ था। उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन से जुड़ी कई रोचक तथा प्रेरणास्पद घटनाओं का भी उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने कराटे की सुरक्षा मुद्राओं का बड़ा ही अद्भुत तथा आकर्षक प्रदर्शन किया। इसके साथ ही स्केटिंग तथा अन्य खेल भी खेले गए। सबसे रोचक मैच वॉलीबॉल का रहा, जिसमें कक्षा सातवीं से नवमी तक के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें छात्राओं और छात्रों के बीच मैच हुआ और छात्राओं ने छात्रों को हरा दिया। इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रभारी श्रीमती योगिता शर्मा ने खेलों का महत्व बताते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इसे अनिवार्य बताया। विगत 24/8 /19 को विद्यालय की बास्केटबॉल टीम ने अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। इस दल के सदस्यों को भी मंच पर बुलाकर स्वर्ण पदक पहनाए गए तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही श्रीमती योगिता शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार की उपलब्धियां विद्यालय को प्राप्त हुई है, गर्व की बात है। भविष्य में उससे भी बड़ी उपलब्धियों की विद्यालय के खिलाड़ियों तथा पी ई टी श्री राजेश सिंह से आशा की जाती है। इस दिवस को मनाते हुए सारा विद्यालय खेलों के प्रति उत्साह से ओतप्रोत दिखा ।छात्र हो या शिक्षक सभी खेलों के प्रति अभिप्रेरित दिखें। विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन को करके खेलों के क्षेत्र में छात्रों को जीवन लक्ष्य ढूंढने की एक नई दिशा मिलती है।

Leave a Reply