• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय के बायोटेक विभाग ने लगाई मॉडल प्रदर्शनी

Oct 22, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा मॉडल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता संबंधी एवं बायोटेक्नोलॉजी पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। विभागाध्यक्ष अर्चना सोनी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पर्यावरण प्रदूषण, ग्रीन बिल्डिंग, ग्रीन इंडिया, इंटीग्रेटेड फार्मिंग, बायोटेक्नीक्स, बायोटेक्नोलॉजी इनक्युबेशन पार्क, डी.एन.ए. मॉडल, मेन्टल फिटनेस, जन्तु कोशिका, पादप कोशिका एवं उत्परिवर्तन पर मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा मॉडल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता संबंधी एवं बायोटेक्नोलॉजी पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। विभागाध्यक्ष अर्चना सोनी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पर्यावरण प्रदूषण, ग्रीन बिल्डिंग, ग्रीन इंडिया, इंटीग्रेटेड फार्मिंग, बायोटेक्नीक्स, बायोटेक्नोलॉजी इनक्युबेशन पार्क, डी.एन.ए. मॉडल, मेन्टल फिटनेस, जन्तु कोशिका, पादप कोशिका एवं उत्परिवर्तन पर मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये। भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा मॉडल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता संबंधी एवं बायोटेक्नोलॉजी पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। विभागाध्यक्ष अर्चना सोनी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पर्यावरण प्रदूषण, ग्रीन बिल्डिंग, ग्रीन इंडिया, इंटीग्रेटेड फार्मिंग, बायोटेक्नीक्स, बायोटेक्नोलॉजी इनक्युबेशन पार्क, डी.एन.ए. मॉडल, मेन्टल फिटनेस, जन्तु कोशिका, पादप कोशिका एवं उत्परिवर्तन पर मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये।बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं पर बने मॉडल पर विद्यार्थियों से चर्चा कर उनसे सवाल भी पूछे गए। विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदरता के साथ अपने विचार प्रस्तुत किये। इस आदर्श प्रदर्शनी में मुख्य रूप से पर्यावरण प्रदूषण एवं इसके निवारण की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया।
निर्णायक के रूप में महिला महाविद्यालय, दुर्ग की श्रीमती सबीहा नाज एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की डॉ. गायत्री जय मिश्रा उपस्थित रही।
इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं- प्रथम स्थान बायोटेक्नोलॉजी इनक्यूबेशन पार्क रहा, समूह-अर्पिता सिंह, मेघना नायक, पोषण वर्मा, मनीषा सिंह द्वितीय स्थान डी.एन.ए. मॉडल, समूह-पूनम कौर, नन्की कौर, मृदुला बरेथ, तृतीय स्थान टेक्नीक्स आॅफ बायोटेक्नोलॉजी इन डेली लाईफ, समूह-सिद्धी राजपुत, गुलशन चन्द्रवंशी, युराज वर्मा, त्रिलोक एवं योगेश रहें एवं सांत्वना पुरस्कार ग्रीन इंडिया मॉडल सदस्य आकाश सोनी थामेद्र साहू, आर. नैनिका, अंजलि डोंगरे, हैंडबुक आॅन म्यूटेशन मॉडल समूह-श्यामली, उपाध्याय, ऋषभ यादव, राजेश वर्मा, राजा हलदर, प्रज्वल श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि इस प्रकार की आदर्श प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थीगण अपना ज्ञानवर्धन कर समाज एवं देश सशक्तिकरण में अपना योगदान स्थापित कर सकते है एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए विद्याथिर्यों को आशीष वचन कहें।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply