• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘एबिस’ में महिला महाविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी स्टूडेन्ट्स का शैक्षणिक भ्रमण

Nov 16, 2019

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विभाग की छात्राओं ने एबिस इंडस्ट्री, राजनांदगांव का एक दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट किया। एसोसिएशन बायोसिस के अंतर्गत किए गए इस औद्योगिक भ्रमण मं बीएससी फर्स्ट ईयर (माइक्रोबायोलॉजी) एवं इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी की छात्राओं ने हिस्सा लिया। एबिस ग्रुप डेयरी, पोल्ट्री, पेट फूड, खाद्य तेल आदि के क्षेत्र में कार्य करता है। इस ग्रुप ने नवाचार एवं नवोन्मेष से 25 वर्षों में ही उल्लेखनीय प्रगति की है।भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विभाग की छात्राओं ने एबिस इंडस्ट्री, राजनांदगांव का एक दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट किया। एसोसिएशन बायोसिस के अंतर्गत किए गए इस औद्योगिक भ्रमण मं बीएससी फर्स्ट ईयर (माइक्रोबायोलॉजी) एवं इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी की छात्राओं ने हिस्सा लिया। एबिस ग्रुप डेयरी, पोल्ट्री, पेट फूड, खाद्य तेल आदि के क्षेत्र में कार्य करता है। इस ग्रुप ने नवाचार एवं नवोन्मेष से 25 वर्षों में ही उल्लेखनीय प्रगति की है।Microbiology students of Bhilai Mahila Mahavidyalaya Visit ABIS Industryइस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन एवं सूक्ष्मजीव विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रंजना साहू ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। इंडस्ट्रियल विजिट का संचालन सूक्ष्मजीव विभाग की प्राध्यापक भाविका शर्मा, साधना गुप्ता द्वारा किया गया।

Leave a Reply