• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने कोहका में चलाया मतदाता एवं डेंगू जागरूकता अभियान

Sep 8, 2018

MJ College Dengueभिलाई। एमजे कालेज के रासेयो एवं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा नेहरू नगर एवं कोहका क्षेत्र में डेंगू जागरूकता तथा मतदाता जागरूकता अभियान विगत कई दिनों से संचालित है। प्रतिदिन विद्यार्थी नियमित कक्षाओं के बीच समय निकालकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही वे लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के तरीकों की भी जानकारी दे रहे हैं। शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार एमजे कालेज लगातार उक्त अभियान में लगे हुए हैं। अब तक महाविद्यालय द्वारा लगभग 700 परिवारों का सर्वे किया जिसमें अधिकतर परिवारों ने मतदान को लेकर संजीगदी दिखाई। नये वाटरों द्वारा नाम जुड़वाने की प्रक्रिया के बारे में पूछा गया जिन्हें मतदाता पंजीयन वेबसाइट एवं प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई। वहीं डेंगू सर्वे में 11 मरीज मिले जिनके स्वास्थ्य में सुधार पाया गया। लोगों को डेंगू के मच्छरों की रोकथाम के उपाय बताए गए। इसके साथ ही उन्हें समझाइश दी गई कि बुखार को हल्के में न लें और प्रत्येक अस्पताल में खुले फीवर डेस्क की मदद लें। महाविद्यालय की निर्देशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच, वीके चौबे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे, सेवक देवांगन, आशीष सोनी, शकुन्तला, नेहा महाजन एवं विद्यार्थियों के सम्मिलित प्रयासों से आयोजन सफल हुआ।

Leave a Reply