• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ.अल्पना वर्ल्ड रिकार्ड बिनाले फाउण्डेशन में शामिल हुर्इं

Sep 4, 2018

World Recordभिलाई-3। असिस्ट वर्ल्ड रिकार्ड, अब्दुल कलाम फाउण्डेशन एवं यूथ आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड रिकार्ड बिनाले मिनि सिम्मट -2018 इन्सपिरेशन टू इन्सपायर प्रोग्राम भूमिका हॉल श्री अरविन्दो रिसर्च एण्ड स्टडी सेंटर आॅफ इंडिया एंड वर्ल्ड, भारत निवास, इंडियन पवलियन, ओरोविले, इंडिया में आयोजित किया गया था। डॉ. अल्पना देशपांडे ने अपने विभिन्न वर्ल्ड रिकार्ड की यात्रा को साझा कर लोगों को इंस्पायर किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.कन्डा स्वामी मिनिस्टर आॅफ सोशल वेलफेयर डिपार्टमेन्ट, ओएचएफ शहजहां मिनिस्टर आॅफ रेवेन्यू डिपार्टमेन्ट, के. लक्ष्मीनारायण, पार्लियामेन्ट सेक्रेटरी पुडुचेरी विशेष अतिथि एस. गणेशन, डायरेक्टर गवर्मेन्ट आर्ट एण्ड कल्चर पुंडुेचेरी, एल मोहम्मद मनसूर डायरेक्टर गवर्मन्ट टूरिज्म पुंडुचेरी, शैलेष सिंघल – इंडियन रिप्रेसेन्टेटिव जी-20 यूथ समिट एण्ड यूथ एडवोकेट दिल्ली थे। रिकार्ड बनाने के दौरान आयी बाधाओं का कैसे सामना किया गया एवं विभिन्न कष्टदायी परिस्थितियों से गुजरकर आज तक अनेकों रिकार्ड बनाये, साथ ही छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के उत्साही लोगों को रिकार्ड बनाने की प्रक्रिया का मार्गदर्शन देकर उस मुकाम तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया हैं अब तक भूतपूर्व बाल आयोग राज्य मंत्री शताब्दी पांडे, अनिल वर्मा, ललित मिश्रा, विज्ञा बागरेचा, श्रीमती सीमा केंसवार, रितेष जैन (उड़िसा) आदि के रिकार्ड बनवाये। कार्यक्रम के समापन सत्र के मुख्य अतिथि वीजी सन्थोस (चेयर मेन वी.जी.पी.ग्रुप आॅफ कंपनी) चेन्नई द्वारा प्रमाण पत्र देकर डॉ. अल्पना देशपाण्डे उनकी पुत्री अदिति देशपाण्डे को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply