• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

माटीशिल्प : एमजे कालेज के बच्चों ने बनाई खूबसूरत गणेश प्रतिमाएं

Sep 5, 2018

MJ College Mati Shilpभिलाई। एमजे कालेज के बच्चों ने दो दिवसीय माटीशिल्प कार्यशाला में सुन्दर गणपति प्रतिमाओं का निर्माण किया। कार्यशाला के आज दूसरे दिन उन्होंने गणपति प्रतिमाओं की रंगाई और साज सज्जा की। इन प्रतिमाओं की खूबसूरती देखते ही बनती थी। बच्चों को माटीशिल्प का यह प्रशिक्षण फाइन आर्ट्स कलाकार राजेन्द्र सुनगारिया ने दिया। उन्होंने बताया कि ये सभी गणेश प्रतिमाएं शुद्ध मिट्टी से बनाई गई हैं और पूजन योग्य हैं। ये मूर्तियां लोगों को मिट्टी की प्रतिमाओं की पूजा करने के लिए प्रेरित करेंगी।MJ College Mati Shilpमहाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने कहा कि दो दिन की कार्यशाला का इतना सुन्दर नतीजा देखकर वे अभिभूत हैं। बच्चों ने इसमें बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने इसकी रंगाई में कई तरह के प्रयोग किये हैं जो उनके मन के उत्साह को दर्शाते हैं। अधिकांश बच्चों ने शोख चटक रंगों का उपयोग किया है जबकि कुछ बच्चों ने काली प्रतिमा बनाकर उसे सुनहरी रेखाओं से सजाया है। रंगों का यह संयोजन उनकी उत्कृष्ट सोच का दर्शाता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच, शिक्षा विभाग की प्रमुख डॉ श्वेता भाटिया, नर्सिंग कालेज की प्राचार्य श्रीमती कन्नम्मल, एनएसएस प्रभारी डॉ कन्नौजे, अर्चना त्रिपाठी, शकुंतला जलकारे, उर्मिला यादव, परविन्दर कौर, सरिता चौबे, मंजू साहू, ममता राहुल, चरनीत संधु, अंजुम शाहीन, पूजा केसरी, आशीष सोनी सहित महाविद्यालय परिवार शामिल हुआ। कार्यशाला में लगभग 200 बच्चे शामिल हुए और बड़े उत्साह के साथ मूर्तियां बनाई।

Leave a Reply