• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

चित्रांश भवन में स्व. मुकेश को स्वरांजलि, उभरते कलाकारों को भी मिला मंच

Aug 26, 2019

भिलाई। कालजयी पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर को उनकी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर भिलाई-दुर्ग के कलाकारों ने चित्रांश भवन, सेक्टर-6 में स्वरांजलि दी। आयोजन में अनेक प्रतिभाशाली कलाकारों ने भागीदारी दी। दुर्ग आइडल प्रीति बख्शी, इंडियन आइडल के थर्ड राउंड तक पहुंची पूर्वा श्रीवास्तव एवं दिव्यांग कलाकार ऋचा श्रीवास्तव सहित लगभग 40 कलाकारों ने स्व. मुकेश के गीतों को अपनी आवाज दी।भिलाई। कालजयी पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर को उनकी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर भिलाई-दुर्ग के कलाकारों ने चित्रांश भवन, सेक्टर-6 में स्वरांजलि दी। आयोजन में अनेक प्रतिभाशाली कलाकारों ने भागीदारी दी। दुर्ग आइडल प्रीति बख्शी, इंडियन आइडल के थर्ड राउंड तक पहुंची पूर्वा श्रीवास्तव एवं दिव्यांग कलाकार ऋचा श्रीवास्तव सहित लगभग 40 कलाकारों ने स्व. मुकेश के गीतों को अपनी आवाज दी।Yaade-Mukesh-Dr-Ashish-Jain Yaade-Mukesh-Chitransh-Bhav Yaade-Mukesh-Mahesh-Jaiswal भिलाई। कालजयी पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर को उनकी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर भिलाई-दुर्ग के कलाकारों ने चित्रांश भवन, सेक्टर-6 में स्वरांजलि दी। आयोजन में अनेक प्रतिभाशाली कलाकारों ने भागीदारी दी। दुर्ग आइडल प्रीति बख्शी, इंडियन आइडल के थर्ड राउंड तक पहुंची पूर्वा श्रीवास्तव एवं दिव्यांग कलाकार ऋचा श्रीवास्तव सहित लगभग 40 कलाकारों ने स्व. मुकेश के गीतों को अपनी आवाज दी।कार्यक्रम का आरंभ चित्रगुप्त मंदिर समिति की अध्यक्ष उषा श्रीवास्तव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, मुख्य सचिव प्रमोद श्रीवास्तव, किरण सिपाहा, भारती श्रीवास्तव, अलका अखौरी, अजय श्रीवास्तव, मनीषा श्रीवास्तव, प्रजेश श्रीवास्तव, मंजु श्रीवास्तव, जीसी वर्मा, कमल किशोर श्रीवास्तव, नीलू श्रीवास्तव, नरेन्द्र श्रीवास्तव ने स्व. मुकेश के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में संरक्षक एसी सिपाहा, अनूप श्रीवास्तव, दीपक रंजन दास समेत बड़ी संख्या में चित्रांश बंधु एवं अन्य समाजों के संगीत प्रेमियों ने भी बड़ी संख्या में अपनी हिस्सेदारी दी। इनमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष जैन, पशु वैज्ञानिक डॉ एसबी साहू, श्री राजपाल, सुनील कुमार परदेसी, ए एन सेवियर, शरद गुप्ता, महेश जायसवाल, शरद गर्ग, नीतू गर्ग, संदीप वाघमारे, बॉबी वाघमारे, मल्लेश, मनोज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अनुभव जैन, वाहिद गौरी, शंकर लाल नामदेव, मनीषा चौधरी, गजानंद अरघापुरकर, केएम मानकर आदि शामिल थे।

कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन आभा श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने प्रत्येक प्रस्तुति से जुड़ी अहम जानकारियां भी प्रदान कीं। संगीत प्रेमियों ने स्व. मुकेश द्वारा 1960 से 1970 के दशक के गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। इनमें प्रमुख रूप से ‘जिस गली में तेरी घर न हो बालमा…, दिल की नजर से…, मेरा जूता है जापानी…, चंदन सा बदन…., चांद सी मेहबूबा हो मेरी…, माझी नैय्या ढूंढे किनारा…, सारंगा तेरी याद में…, ऐ घटाओं का…, कहीं दूर जब दिन ढल जाए…, दीवानों से ये मत पूछो…, इक प्यार का नगमा है…,’ जैसे कालजयी गीत शामिल थे। कार्यक्रम देर रात तक चला जिसमें लगभग 30 गीत प्रस्तुत किए गए।भिलाई। कालजयी पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर को उनकी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर भिलाई-दुर्ग के कलाकारों ने चित्रांश भवन, सेक्टर-6 में स्वरांजलि दी। आयोजन में अनेक प्रतिभाशाली कलाकारों ने भागीदारी दी। दुर्ग आइडल प्रीति बख्शी, इंडियन आइडल के थर्ड राउंड तक पहुंची पूर्वा श्रीवास्तव एवं दिव्यांग कलाकार ऋचा श्रीवास्तव सहित लगभग 40 कलाकारों ने स्व. मुकेश के गीतों को अपनी आवाज दी।

Leave a Reply