• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बैडमिन्टन प्रतियोगिता : फिटनेस का ध्यान रखें, तभी स्किल काम आएगा – डॉ जेहरा

Aug 29, 2019

भिलाई। किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छी सेहत का होना जरूरी है। खेलजीवन पर भी यही बात लागू होती है। पहले अपने फिटनेस पर ध्यान दें और उसके बाद स्किल को निरंतर इम्प्रूव करें। सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। उक्त बातें भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जेहरा हसन ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित सेक्टर लेवल बैडमिन्टन प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहीं। इस प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवम पुरुष दोनों वर्गों में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 10 एवं पुरुष वर्ग की 13 टीमें भाग ले रही हैं।भिलाई। किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छी सेहत का होना जरूरी है। खेलजीवन पर भी यही बात लागू होती है। पहले अपने फिटनेस पर ध्यान दें और उसके बाद स्किल को निरंतर इम्प्रूव करें। सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। उक्त बातें भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जेहरा हसन ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित सेक्टर लेवल बैडमिन्टन प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहीं। इस प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवम पुरुष दोनों वर्गों में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 10 एवं पुरुष वर्ग की 13 टीमें भाग ले रही हैं। BMM-Badminton भिलाई। किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छी सेहत का होना जरूरी है। खेलजीवन पर भी यही बात लागू होती है। पहले अपने फिटनेस पर ध्यान दें और उसके बाद स्किल को निरंतर इम्प्रूव करें। सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। उक्त बातें भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जेहरा हसन ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित सेक्टर लेवल बैडमिन्टन प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहीं। इस प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवम पुरुष दोनों वर्गों में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 10 एवं पुरुष वर्ग की 13 टीमें भाग ले रही हैं।उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ संध्या मदनमोहन ने कहा कि खेलों के लिए भी अनुशासन आवश्यक है। खेलों से हम टीम भावना के उच्चतम स्तर को प्राप्त कर सकते हैं। खेल हमें हार एवं जीत को समभाव से लेने की शिक्षा भी देते हैं। पर्यवेक्षक डॉ दिनेश नामदेव ने भी अपने विचार रखे।
महिलावर्ग का प्रथम मैच सुराना महाविद्यालय ने रूंगटा महाविद्यालय को 2-0 से परास्त किया। साजा महाविधालय ने भिलाई 3 को 2-0 से परास्त किया। महिला वर्ग के प्रथम क्वार्टर फाइनल में शासकीय कन्या महाविद्यालय ने शासकीय महाविद्यालय पाटन को 2-1 से हराया। द्वितीय क्वार्टर में सेंट थॉमस माहविद्यालय ने सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय को 2-1 से परास्त किया।
पुरूष वर्ग में प्रथम मैच बी न एस महाविद्यालय भिलाई ने शासकीय महाविद्यालय साजा को ३-1 से परास्त किया,द्धितीय मैच धमधा महाविद्यालय ने बेमेतरा को 3-0 से परास्त किया।
विभिन्न महाविद्यालय से आये क्रीड़ाधिकारी अब्दुल महमूद, डॉ ऋतु दुबे, डॉ रमेश त्रिपाठी, डॉ बी के सिंह, डॉ कैलाश वर्मा, डॉ अजय लॉजीवर, दिलीप ईगल, अविनाश अगलावे आदि उपस्थित थे। निर्णायक बुद्धिप्रदा वैष्णव, नीति, यश देवांगन, कुबेर नायक, मुख्य निर्णायक कैलाश वर्मा थे। कार्यक्रम का संचालन निधि मोनिका, आभार संगठन सचिव सोनाली साव क्रीड़ाधिकारी महिला महाविद्यालय ने किया।

#MHRDभिलाई। किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छी सेहत का होना जरूरी है। खेलजीवन पर भी यही बात लागू होती है। पहले अपने फिटनेस पर ध्यान दें और उसके बाद स्किल को निरंतर इम्प्रूव करें। सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। उक्त बातें भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जेहरा हसन ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित सेक्टर लेवल बैडमिन्टन प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहीं। इस प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवम पुरुष दोनों वर्गों में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 10 एवं पुरुष वर्ग की 13 टीमें भाग ले रही हैं।

Leave a Reply