• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘मेरी कल्पना का भारत’ पर डीएवी इस्पात के बच्चों ने लिखी पाती

Aug 16, 2019

भिलाई। 14 अगस्त को डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर -2 में स्वतंत्रता दिवस पर 150 वीं गाँधी जयंती का उत्साह भी देखने को मिला। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर -2 में भी कक्षा छठवीं से नवमी तक के छात्रों ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। अपनी सोच, अपने अनोखे विचारों को पोस्टकार्ड पर उकेरा छात्रों को इसके लिए पोस्टकार्ड विद्यालय से उपलब्ध करवाया गया था। छात्रों ने रेखाचित्र, चित्र, संकेतों, नारों इत्यादि के माध्यम से अपने अनोखे विचार (यूनीक आइडिया ) प्रस्तुत किए।भिलाई। 14 अगस्त को डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर -2 में स्वतंत्रता दिवस पर 150 वीं गाँधी जयंती का उत्साह भी देखने को मिला। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर -2 में भी कक्षा छठवीं से नवमी तक के छात्रों ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। अपनी सोच, अपने अनोखे विचारों को पोस्टकार्ड पर उकेरा छात्रों को इसके लिए पोस्टकार्ड विद्यालय से उपलब्ध करवाया गया था। छात्रों ने रेखाचित्र, चित्र, संकेतों, नारों इत्यादि के माध्यम से अपने अनोखे विचार (यूनीक आइडिया ) प्रस्तुत किए।भिलाई। 14 अगस्त को डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर -2 में स्वतंत्रता दिवस पर 150 वीं गाँधी जयंती का उत्साह भी देखने को मिला। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर -2 में भी कक्षा छठवीं से नवमी तक के छात्रों ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। अपनी सोच, अपने अनोखे विचारों को पोस्टकार्ड पर उकेरा छात्रों को इसके लिए पोस्टकार्ड विद्यालय से उपलब्ध करवाया गया था। छात्रों ने रेखाचित्र, चित्र, संकेतों, नारों इत्यादि के माध्यम से अपने अनोखे विचार (यूनीक आइडिया ) प्रस्तुत किए।विद्यालय के आयोजन के चित्र भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेषित किए गए। देशभर से चुने गए सबसे रचनात्मक, प्रगतिशील तथा अनोखे विचारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मुख दर्शाया जाएगा तथा यह पोस्टकार्ड राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली, सार्वजनिक प्रदशर्नी का हिस्सा बनेंगे। जिसके द्वारा छात्रों तथा संस्थाओं का नाम भी संज्ञान में लाया जाएगा तथा उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
भारत के ‘संस्कृति मंत्रालय’ के अंतर्गत आने वाली ‘ गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति’ ने महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती के अवसर पर एक अनोखी पहल की है। ‘150- एक युवा सशक्त उत्सव ‘ के रूप में महात्मा गाँधी के 150वें जन्मदिवस को सारा देश मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिति के अध्यक्ष हैं। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर एक अनोखी परियोजना द्वारा बापू के मंत्र-‘ स्वयं में वह परिवर्तन लाएँ जो परिवर्तन आप संसार में देखना चाहते है।” को चरितार्थ करने का अनोखा प्रयास किया गया है।

Leave a Reply