• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देश के 669 तलवारबाजों के बीच मुकाबला शुरू, फेंसिंग नॉक आउट में पहुंची टीम

Oct 21, 2019

भिलाई। देश के 27 राज्यों के 669 नन्हे खिलाड़ियों के बीच फेंसिंग (तलवारबाजी) का मुकाबला आज प्रारंभ हो गया। उद्घाटन के अवसर पर भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, अर्जुन अवार्डी ओलिंपियन राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल खंडेलवाल समेत अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा 21वीं सब जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में 21 से 24 अक्टूबर तक आयोजित है। भारतीय फेंसिंग महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र ने संयुक्त रूप से यह आयोजन किया है।भिलाई। देश के 27 राज्यों के 669 नन्हे खिलाड़ियों के बीच फेंसिंग (तलवारबाजी) का मुकाबला आज प्रारंभ हो गया। उद्घाटन के अवसर पर भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, अर्जुन अवार्डी ओलिंपियन राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल खंडेलवाल समेत अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा 21वीं सब जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में 21 से 24 अक्टूबर तक आयोजित है। भारतीय फेंसिंग महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र ने संयुक्त रूप से यह आयोजन किया है। भिलाई। देश के 27 राज्यों के 669 नन्हे खिलाड़ियों के बीच फेंसिंग (तलवारबाजी) का मुकाबला आज प्रारंभ हो गया। उद्घाटन के अवसर पर भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, अर्जुन अवार्डी ओलिंपियन राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल खंडेलवाल समेत अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा 21वीं सब जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में 21 से 24 अक्टूबर तक आयोजित है। भारतीय फेंसिंग महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र ने संयुक्त रूप से यह आयोजन किया है।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हैंडबाल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी सुरेश बाबे, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष उमेश सिंह छत्तीसगढ़ रोइंग संघ के महासचिव रमेश श्रीवास्तव स्की और स्नो बोर्ड के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार देवांगन उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एवं भारतीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव बशीर अहमद ने मंच से देशभर से आएं सभी फेंसर को फेंसिंग की एवं खेलों इंडिया के योजनाओं से अवगत कराया। मंच संचालन व्ही रमेश बाबू ने किया।
प्रथम दिन बालक वर्ग के फॉयल इवेंट एवं बालिका वर्ग में सेबर के मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग में 11 पूल में 69 खिलाडियों को बांटा गया, जिसमें 50 बालिका फेंसर्स ने नॉक राउंड के लिए क़्वालीफाई किया। छत्तीसगढ़ की मर्लिन मेरी एवं नीतू यादव ने 64 के मेन ड्रा अपना नाम दर्ज कराया। नॉकआॅउट राउंड में सेबर इवेंट में मर्लिन ने 15 -14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं छत्तीसगढ़ की नीतू यादव ने गुजरात को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 13-15 से हारकर नॉकआॅउट दौर से बाहर कर दिया। ईपी इवेंट में छत्तीसगढ़ की रीबा बेन्नी लीग मैच में बढ़त बनाये हुई है। फॉयल इवेंट के बालक वर्ग में अभी तक लीग राउंड खेले जा रहे हैं जिसमे उत्सव ईश्वाणी, सात्विक शर्मा, आयुष नेताम ने उम्मीद बनाये हुए हैं। परिणाम आने तक दूसरे दौर में बालिका वर्ग में ईपी इवेंट के लीग कम नॉक दौर शुरू हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ को पदक की प्रबल संभवाना है। रिबा बैनी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं। इस राष्ट्रिय सबजूनियर के सभी मैचों को फेस बुक पर ईएसआई स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है।

Leave a Reply