• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

किशोरावस्था से नियमित करें योग तो हमेशा रहेंगे चुस्त-तंदुरुस्त : विजय गुप्ता

Jun 21, 2019

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीराधा कृष्ण मंदिर में हुआ वृहद आयोजन

भिलाई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित योग महोत्सव को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उद्योगपति एवं शिक्षाविद विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि योग का अभ्यास यदि कम उम्र से ही शुरू कर दिया जाए तो व्यक्ति जीवन पर्यंत चुस्त दुरुस्त रह सकता है। प्रौढ़ावस्था में शुरू करने से आसन तो दूर प्राणायम तक करना मुश्किल हो जाता है। श्री गुप्ता ने कहा कि योग अब इंटरनैशनल हो गया है और इसका महत्व आज लोगों की समझ में आ गया है। आज पूरी दुनिया में इस भारतीय विद्या का डंका बज रहा है। मुस्लिम राष्ट्रों में भी लोग बड़े चाव से योग कर रहे हैं।भिलाई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित योग महोत्सव को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उद्योगपति एवं शिक्षाविद विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि योग का अभ्यास यदि कम उम्र से ही शुरू कर दिया जाए तो व्यक्ति जीवन पर्यंत चुस्त दुरुस्त रह सकता है। प्रौढ़ावस्था में शुरू करने से आसन तो दूर प्राणायम तक करना मुश्किल हो जाता है। श्री गुप्ता ने कहा कि योग अब इंटरनैशनल हो गया है और इसका महत्व आज लोगों की समझ में आ गया है। आज पूरी दुनिया में इस भारतीय विद्या का डंका बज रहा है। मुस्लिम राष्ट्रों में भी लोग बड़े चाव से योग कर रहे हैं। Yog-Mahotsava-01 भिलाई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित योग महोत्सव को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उद्योगपति एवं शिक्षाविद विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि योग का अभ्यास यदि कम उम्र से ही शुरू कर दिया जाए तो व्यक्ति जीवन पर्यंत चुस्त दुरुस्त रह सकता है। प्रौढ़ावस्था में शुरू करने से आसन तो दूर प्राणायम तक करना मुश्किल हो जाता है। श्री गुप्ता ने कहा कि योग अब इंटरनैशनल हो गया है और इसका महत्व आज लोगों की समझ में आ गया है। आज पूरी दुनिया में इस भारतीय विद्या का डंका बज रहा है। मुस्लिम राष्ट्रों में भी लोग बड़े चाव से योग कर रहे हैं।अग्रवाल समाज भिलाई, श्री बांके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट, नेहरू नगर रेसीडेंट्स एसोसियेशन, ज्येष्ट नागरिक मंच भिलाई एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन में सभी उम्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
महोत्सव को संबोधित करते हुए बंसीलाल अग्रवाल ने लोगों का आव्हान किया कि वे योग को जीवन में शामिल करें। यह आज के व्यस्त एवं तनावपूर्ण जीवन से जूझने की शक्ति देगा। शिक्षाविद संजय रूंगटा ने उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। वरिष्ठ शिक्षाविद श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा ने संस्कृत में लोगों से योग की प्रार्थना करवाई।
योग महोत्सव का आगाज बॉक्सिग के खिलाड़ियों एवं अन्य 100 से भी अधिक नागरिकों कें द्वारा प्रात: नेहरू नगर गुरूद्वारा से श्री राधा कृष्ण मंदिर तक मैराथन दौड के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई.पी. मिश्रा, मुख्य अतिथि श्री संजय रूगंटा (चेयरमेन, रूगंटा ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन, भिलाई) विशिष्ट अतिथि मान. श्री बंसीलाल अग्रवाल अध्यक्ष-अग्रसेन जनकल्याण समिति सेक्टर-6 भिलाई, बी. आई. टी. के अध्यक्ष, समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री विजय गुप्ता एवं संरक्षक मान. श्री बिसरा राम यादव प्रातं संघचालक-राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ थे।
Yog-Mahotsava Yog Mahotsavaयोगाभ्यास के आरंभ में चिरंजीव अभिनव अग्रवाल ने गायत्री मंत्र का सस्वर पाठ योगार्थियों से करवाया। योग क्रिया का अभ्यास बिहार योग विद्यालय से प्रशिक्षित योग अनुदेशक अरूण शुक्ला ने करवाया। उन्होंने बताया कि ईश्वर के तीन अवतार महावीर, बुद्ध एवं पतंजलि थे। पतंजलि को योग के प्रणेता माना जाता है। इन्होने योग के 197 योग सूत्रो का वर्णन किया है जिसमें बताया गया है कि योग के 8 भाग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, अंतरण, समाधि एवं धारणा होते है। पंजा योग, कंधो का आसन, गर्दन का अम्यास, ताडासन, वृक्ष आसन, अर्द्ध चक्र आसन, त्रिकोण आसन, भद्रा आसन,, मकर अभ्यास, भुजंग आसन, सूर्य नमस्कार, शव आसन, प्राणयाम, कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भस्तिका प्राणायाम, भ्रमरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। आपने योग को महत्व को बताते हुए कहा कि ये योग का अभ्सास रोज करने से कमर दर्द, कंधे, पीठ दर्द तो रहेगा नही, और आपकी चिकित्सको से दूरी बन जायेगी।
कार्यक्रम में द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वाडों प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता चंदन कुमार शर्मा का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद (ओलंपियन, अर्जुन पुरस्कार विजेता) एवं सह संयोजक श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के संगीत शिक्षक श्री रामचंद्र सरपे, डॉ. लक्ष्मी वर्मा एवं साथियों के द्वारा योग गीत की प्रस्तुति दी गयी। संचालन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के डॉ. महेन्द्र शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सुभाष तहेकर के द्वारा किया गया।
योग महोत्सव में पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला यादव, दिलीप अग्रवाल, भोजराज सिन्हा, मनोज तिवारी, सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर की प्राचार्य श्रीमती ललिता पिल्ले, श्रीमती सरिता फडके, सुरेश केजरीवाल, डॉ वी. के. गोयल, राजेश साहू, डॉ. अपूर्वा जैन, कुमार अभिनव अग्रवाल, वी.एन. पाण्डेय, श्रीमती चंद्रकला खिचरीया, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद रॉव, एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएॅ, अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित थे।Yoga Divas

Leave a Reply