• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्पर्श अस्पताल में बच्चों ने बनाए चित्र, मरीजों ने भी लिया हिस्सा

Jun 2, 2019

Sparsh Drawing Competitionभिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में बच्चों की कल्पना और अनुभूतियों को निखारने के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता ‘एक्सप्रेशन्स’ का आयोजन किया गया। दो समूहों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 70 से भी अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया ओर मनमोहक चित्र बनाए। इन बच्चों में अस्पताल में दाखिल एक बच्चा भी शामिल था।प्रात: 8 बजे प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता में नर्सरी से दूसरी तथा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों ने दो समूहों में हिस्सा लिया। Sparsh-Hospital-Drawing-Com Sparsh Drawing Competitionनिर्णायक की भूमिका अस्पताल के प्रबंध संचालक डॉ दीपक वर्मा डॉ आशीष जैन, डॉ संदीप थुटे, डॉ ऋचा गुप्ता, डॉ राजीव कौरा ने अदा की। दोनों समूहों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये।
प्रथम समूह में अंशप्रीत कौर, सव्या यादव एवं गुलनाज तथा द्वितीय समूह में डिम्पल देवांगन, अभिज्ञान सोनी एवं काव्या सिन्हा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन अनुभव जैन, अखिल मडामे, आनंद पाल, लोचन साहू, विनीत शर्मा, मनीषा पंडित ने किया।

Leave a Reply