• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सेक्टर लेवल बैडमिंटन में लगातार दूसरे साल चैम्पियन बना महिला महाविद्यालय

Aug 31, 2019

भिलाई। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित सेक्टर लेवल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के फाइनल में भिलाई महिला महाविद्यालय ने सेंट थॉमस को पराजित कर लगातार दूसरी बार विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रथम सेमीफाइनल में सेंट थामस ने कन्या महाविद्यालय दुर्ग को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरे सेमीफाइनल में भिलाई महिला महाविद्यालय ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग को पराजित किया था।भिलाई। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित सेक्टर लेवल बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में भिलाई महिला महाविद्यालय ने सेंट थॉमस को पराजित कर लगातार दूसरी बार विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रथम सेमीफाइनल में सेंट थामस ने कन्या महाविद्यालय दुर्ग को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरे सेमीफाइनल में भिलाई महिला महाविद्यालय ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग को पराजित किया था।भिलाई। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित सेक्टर लेवल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के फाइनल में भिलाई महिला महाविद्यालय ने सेंट थॉमस को पराजित कर लगातार दूसरी बार विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रथम सेमीफाइनल में सेंट थामस ने कन्या महाविद्यालय दुर्ग को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरे सेमीफाइनल में भिलाई महिला महाविद्यालय ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग को पराजित किया था।भिलाई महिला महाविद्यालय की टीम में रमा दत्ता ( दल -नायक) तन्वी शर्मा मर्सी फर्नाडीस, अपर्णा चन्द़ा, टीम मैनेजर सुश्री सोनाली साव थी।
भिलाई महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग का प्रथम सेमी फाइनल में सेंट थामस महाविद्यालय भिलाई ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय को 3_0 अंकों से परास्त किया। द्वितीय सेमी फाइनल में शासकीय महाविद्यालय पाटन ने सुराना महाविद्यालय दुर्ग को 3_2 से संघर्ष पूर्ण मुकाबले में परास्त किया। फाइनल मुकाबले में सेंट थामस महाविद्यालय भिलाई ने शासकीय महाविद्यालय पाटन को 3_0 से परास्त कर विजेता का खिताब लगातार दूसरे वर्ष अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बुद्धिप्रदा, नीति, यश देवागंन, कुबेर नायक ने निभाई। मुख्य निर्णायक डॉ कैलाश वर्मा थे। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जेहरा हसन एवं उपप्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन इस ने विजयी खिलाड़ियों टीम व टीम मैनेजर को पुरुस्कृत किया। संचालन डॉ निधि मोनिका शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन उपप्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने किया।

Leave a Reply