• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वरिष्ठ पत्रकार तुषारकांति बोस को इस वर्ष का वसुंधरा सम्मान

Aug 13, 2019

भिलाई। कीतिर्शेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित एवं लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान बुधवार 14 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे बहुउद्देशीय सभागार भिलाई होटल में आयोजित गरिमामय समारोह में वरिष्ठ पत्रकार तुषार कांति बोस को प्रदान किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर करेंगे। इंडिया टुडे के संपादक अंशुमन तिवारी अभिव्यक्ति की आजादी के मायने विषय पर समारोह को संबोधित करेंगे। भिलाई। कीतिर्शेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित एवं लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान बुधवार 14 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे बहुउद्देशीय सभागार भिलाई होटल में आयोजित गरिमामय समारोह में वरिष्ठ पत्रकार तुषार कांति बोस को प्रदान किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर करेंगे। इंडिया टुडे के संपादक अंशुमन तिवारी अभिव्यक्ति की आजादी के मायने विषय पर समारोह को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त आचार्य डॉ. महेशचंद्र शर्मा की कृति साहित्य और समाज एवं सुप्रसिद्ध प्रगतिशील रचनाकार रवि श्रीवास्तव पर केन्द्रित छत्तीसगढ़ आसपास पत्रिका के विशेषांक का भी लोकार्पण होगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए स्वागत समिति के अध्यक्ष विष्णु पाठक, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश वाजपेयी, मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह एवं वसुंधरा के अतिथि संपादक प्रो. डी.एन. शर्मा ने बताया कि समारोह में पर्यावरण, जलवायु एवं जल संरक्षण पर केन्द्रित वसुंधरा पत्रिका का लोकार्पण भी किया जाएगा।
आयोजन समिति के सचिव मुमताज ने बताया कि तुषार कांति राज्य के वरिष्ठ पत्रकार हैं। देश विभाजन के पश्चात भारत आकर उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। युगांतर एवं अमृत बाजार पत्रिका जैसे समाचार पत्रों में रिपोर्टर के रूप में कार्य किया। तत्पश्चात 12 जनवरी 1959 को बस्तर जैसे सुदूर, दुर्गम और सुविधा विहीन अंचल से साप्ताहिक समाचार पत्र दंडकारण्य समाचार की शुरूआत की। जनवरी 1985 से इस समाचार पत्र का दैनिक प्रकाशन प्रारंभ कर दिया। समाचार पत्र के माध्यम से वृहत्तर आदिवासी जनजीवन की आवाज को उन्होंने साफगोई के साथ अभिव्यक्ति दी है। तुषार कांति बोस के नाम का चयन रमेश नैयर, रूचिर गर्ग, ईवी मुरली, भावना पांडे, अरूण श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह की छह सदस्यीय निर्णायक समिति के द्वारा किया गया है।

Leave a Reply